दीपावली पर स्वदेशी अपनाते हुए लोकल ही बने खरीददार" 📝-एडवोकेट अर्जुन चांदना।

"दीपावली पर स्वदेशी अपनाते हुए लोकल ही बने खरीददार"

📝-एडवोकेट अर्जुन चांदना

'दो साल से कोविड19 के चलते लगे लॉकडाउन के बाद अब त्योहारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। भारत मे मनाए जाने वाला देश का सबसे बड़ा महापर्व दीपावली इस बार विशेष उत्साह लिए हुए है। क्योंकि बीते दिन कोरोना के कारण व्यापारी वर्ग के लिए बेहद कष्टप्रद रहे है। 
ऐसे में हम यहां अपने ही जिले झालावाड़ की बात कर रहे है।झालावाड़ सहित झालरापाटन, भवानीमण्डी,अकलेरा,खानपुर, मनोहरथाना, डग,पिड़ावा,चौमहला, सुनेल, बकानी,रटलाई भालता, चाहे गांव हो या कस्बे जहा हर छोटे बड़े दुकानदार रहते है।कई साल पहले जो सामान ब्रांड  प्रोडक्ट  बड़े शहरों में मिलता था।आज के समय हर बड़े छोड़े कस्बे ओर गाँवों तक उपलब्ध हो चुका है।कुछ नामचीन ब्रांड भले ही ना मिल रहे पर बीते कुछ दिनों से आज तक ऑनलाईन शॉपिंग का क्रेज भी दिनों दिन बढ़ रहा है।जो कई प्रकार से आकर्षक छूट भी देती है। ऐसे में मेरा आप सभी जिलेवासियों से यही अपील रहेगी कि हम जिस शहर कस्बे या गांव में रहते हो। और यदि आपकी जरूरत की वस्तु यदि वहां के बाजार दुकान पर उपलब्ध है। तो आप उसी दुकान से खरीदकर दुकानदारों व्यापारियों को संबल या लाभ देवे।  इससे आपके शहर, कस्बे, गांव  में खुशहाली ओर समृद्धि होगी। इसके साथ ही विदेशी सामानों से भी दूरी बनाए,तथा हमारे देश के उत्पादों को बढ़ावा देवे। साथ ही मिट्टी के दीपकों का उपयोग यही रहेगा।
(पाणी जुलम करयो भारी..)
दूसरी ओर बात करे तो बेमौसम की बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दी।किसानों की खेत मे खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी।जिसका असर भी बाजारों में नजर आने लगा है। यदि हम शहरवासी कस्बेवासी या ग्रामवासी लोकल ही खरीददारी का संकल्प कर ले तो मात्र एक हप्ते भर में पूरे जिले में उत्साह उल्लास खुशियों का माहौल बन सकता है। इससे दीपावली त्योहार का अर्थ सही मायने में खुशियों से स्पष्ट हो पायेगा।
इसी आग्रह के साथ आपका ही...
एडवोकेट अर्जुन चांदना
 (अकलेरा-झालावाड़)

ADV.ARJUN SINGH CHANDNA (BLOGGER)

Website- www.advarjunschandna.in

Facebook Page- www.facebook.com/advarjunchandna

Follow me on Twitter- https://twitter.com/arjunSChandna1

Blog- arjunsinghchandna.blogspot.com

To Contact- 9461788594

To Add in WhatsApp Group- 9462020994

Email- arjuns.jlwr99@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

मन मे है संकल्प सघन..

गुमनामी के साये में भालता के पर्यटन स्थल, इतिहास के पन्नो में नही मिल रही शोभालता गांव को पहचान-अर्जुन चांदना

अब मैं वह व्यक्ति नहीं रहा जो पहले हुआ करता था...पढ़े यह लेख,कैसा लगा कमेंट में जवाब जरूर दे। writter अर्जुन 📝