इसी अगस्त के महीने में होगी सचिन पायलट की ताजपोशी,गहलोत हों सकते है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष।
सचिन पायलट को बनाया जाएगा सीएम ओर गहलोत होंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष
August 10, 2022
सचिन पायलट मुख्यमंत्री ओर गहलोत होंगे काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ?
राजनीतिक गलियारों मे लगातार जो खबरे चल रही है उनसे यह कयास लगाए जा रहे हैं की राजस्थान मे बहुत जल्दी सत्ता का केंद्र परिवर्तन हो सकता है! जिस तरह से मध्यप्रदेश , बिहार, महाराष्ट्र की राजनीति मे उठापटक हुई है उसे देखकर इस बात को बिल्कुल भी नहीं नकार सकते की राजस्थान मे सत्ता परिवर्तन नहीं होगा!
राजस्थान मे सचिन पायलट ओर अशोक गहलोत दोनों के अलग अलग गुट बने हुए है! पायलट समर्थक नेता एवं कार्यकर्ता काफी समय से आस लगाए बैठे है की पायलट को को मुख्यमंत्री पद की कमान सोपी जाएगी !
राजस्थान मे मुख्यमंत्री ओर मुख्यमंत्री समर्थक मंत्रियों ने पायलट समर्थकों को परेशान करने मे कोई कसर छोड़ी नहीं है, इसलिए जानकारों द्वारा बताया जाता है की अगर सचिन पायलट को समय रहते कमान नहीं सोपी गई तो राजस्थान मे कांग्रेस की सरकार का रिपिट होना मुश्किल ही नामुमकिन है! क्योंकि कांग्रेस आलाकमान की इस अनदेखी के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे भयंकर नाराजगी है! पिछले साढ़े तीन वर्षों मे कार्यकर्ताओ के कोई काम नहीं हुए है, सरकार के कुछ मंत्री तो ऐसे हैं की 2023 मे विधानसभा चुनाव जीतना भी मुश्किल होगा, इनमे प्रमुख नाम है यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, खान एवं गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, प्रताप सिह खाचरियावस इत्यादि ! भले ही ये सीएम के नजदीक माने जाते हो लेकिन इनसे जनता मे भारी नाराजगी है!
क्या अगस्त के महीने में हो जाएगा राजस्थान का फैसला ?
जानकार सूत्रों से पता चला है की सचिन पायलट गांधी परिवार के काफी नजदीक हैं! राहुल गांधी ओर प्रियंका गांधी को देशभर के नेताओ मे सबसे अधिक भरोसा यदि किसी पर है तो वह है सचिन पायलट, दरअसल जब जब भी गांधी परिवार ने सचिन पायलट पर भरोसा किया है पायलट हमेशा भरोसे पर खरा उतरे है! काफी बार राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता सार्वजनिक मंचों पर सचिन पायलट के धैर्य की प्रशंसा कर चुके हैं ! इसको देखकर यह स्पष्ट हो गया है की सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने का प्लान कांग्रेस के भीतर चल रहा है!
वैसे सचिन पायलट का निवास दिल्ली है लेकिन पिछले 15 महीनों मे सचिन पायलट की गांधी परिवार से काफी बार मुलाकाते हो चुकी है! देश की जनता जानती है की राजस्थान मे 21 से 100 पार विधानसभा की सीटें सचिन पायलट की मेहनत की बदौलत ही आयी थी, इसलिए जनता की भावनाओ को देखते हुए सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाना ही होगा!
सचिन पायलट लगातार एक ही बात बोलते आरहे हें की हम राजस्थान मे वापस कांग्रेस की सरकार बनाएंगे! लेकिन राजस्थान का एक एक नेता ओर कार्यकर्ता जानता है की बिना पायलट को मुख्यमंत्री बनाए यह असंभव होगा, ओर यह संदेश सोनिया गांधी के कानों तक भी पहुँच गया है!
ADV. ARJUN CHANDNA BLOGGER (10-08-2022) Website- www.advarjunschandna.in Facebook Page- www.facebook.com/adv arjun chandna Follow me on Twitter- https://twitter.com/arjunSChandna1 Blog- arjunsinghchandna.blogspot.com To Contact- 9461788594 To Add in WhatsApp Group- 9462020994 Email- arjuns.jlwr99@gmail.com
Comments
Post a Comment