एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस के जरिये एक ही प्लेटफॉर्म प्रचार विभाग करेंगे लाइव एंट्री-

 ‘‘एकीकृत सडक दुर्घटना डेटाबेस (आईआरएडी एप) के जरिये एक ही प्लेटफार्म पर चार विभाग करेगें लाईव एन्ट्री’’


झालावाड़(राजस्थान) 12 अप्रेल। राज्य में सडक दुर्घटनाओं व उससे होने वाली मृत्यु पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये नीति निर्माण हेतु आंकडों की ऑनलाईन एन्ट्री कर उनका वैज्ञानिक विश्लेषण एवं रियल टाईम पर्यवेक्षण के लिये सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एनआईसी के सहयोग से और विश्व बैंक से वित्त पोषित आईआरएडी लागू किया जा चूका है। जिसके तहत राजस्थान में पुलिस, परिवहन एवं सडक विभाग के द्वारा सडक दुर्घटनाओं की ऑनलाईन एन्ट्रीयॉ सुचारु रुप से हो रही है। 

इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य के चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, सीएचसी व पीएचसी प्रभारीयों, नर्सिंग स्टॉफ एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित किया जा रहा है। 

प्रशिक्षण दो दिनों तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पहले दिन सोमवार को डग, पिडावा व बकानी ब्लॉक मंगलवार को खानुपर, झालरापाटन व मनोहरथाना ब्लॉक के नर्सिंग कार्मिक एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर्स ने भाग लिया। प्रशिक्षण में प्रस्तुति के माध्यम से चिकित्सालय रजिस्ट्रेशन, नई दुर्घटना, रोगी विवरण, चिकित्सकीय रिपोर्ट, पुलिस को सम्बन्धित दुर्घटना की सूचना, पुलिस विभाग से मांगी गई रिपोर्टों का संधारण एवं रोगी रैफर की आईआरएडी एप पर एन्ट्री के बारे में विस्तारपूर्णक प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बादल अग्रवाल द्वारा आईआरएडी के बारे में जानकारी एवं जिला रोल आउट मैनेजर आईरेड एप बेस प्रोजेक्ट अभिषेक विजय द्वारा सडक दुर्धटघनाओं पर चिकित्सा विभाग एवं सहयोगी विभागों के कार्यो एवं आईरेड एप में लाईव एन्ट्री के बारे में विस्तापूर्वक प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया।

जिला कार्यक्रम प्रबन्धक प्रभु लोधा ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से सडक दुर्घटनाओं में होने वाली वाद विवादों में कमी आयेगी साथ ही दुर्घटना ग्रस्थ हुये व्यक्ति को भी जटिलताओं से छुटकारा मिलेगा। प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग डीएनओ ओमप्रकाश व्यास द्वारा दिया गया। उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी (स्वास्थ्य) डॉ. लेखराज मालव ने आईरेड एप पर शत् प्रतिशत ऑनलाईन लाईव एन्ट्री करवाने के लिये निर्देश प्रदान किये।



ARJUN SINGH CHANDNA (BLOGGER)

Website- www.advarjunschandna.in


Facebook Page- www.facebook.com/advarjunchandna


Follow me on Twitter- https://twitter.com/arjunSChandna1


Blog- arjunsinghchandna.blogspot.com


To Contact- 9461788594


To Add in WhatsApp Group- 9462020994


Email- arjuns.jlwr99@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

मन मे है संकल्प सघन..

गुमनामी के साये में भालता के पर्यटन स्थल, इतिहास के पन्नो में नही मिल रही शोभालता गांव को पहचान-अर्जुन चांदना

अब मैं वह व्यक्ति नहीं रहा जो पहले हुआ करता था...पढ़े यह लेख,कैसा लगा कमेंट में जवाब जरूर दे। writter अर्जुन 📝