जानिए चंपत राय कौन हैं,? जिसने अपना संपूर्ण जीवन राम मंदिर के लिए न्योछावर कर दिया
जानिए चंपत राय कौन हैं,? जिसने अपना संपूर्ण जीवन राम मंदिर के लिए न्योछावर कर दिया..
ब्लॉग--- राम मंदिर के लिए जमीन को खरीदने के चलते इस समय चंपत राय सुर्खियों में बनी हुई वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने जमीन खरीद को लेकर हाल ही में बयान दिया! जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय ने स्पष्टीकरण दिया और श्रद्धालुओं को राजनीति से प्रेरित बयानों पर भरोसा नहीं करने के लिए कहा है! क्या आपको मालूम है राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपना पूरा जीवन इसी मंदिर के लिए संघर्ष करते हुए खपा दिया है?
प्रभु श्री राम के मंदिर के निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय का एक अहम किरदार हैं! मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित है नगीना कस्बे के सरायमीर मोहल्ले के निवासी चंपत राय के पिता का नाम रामेश्वर प्रसाद बंसल और माताजी का नाम सावित्री देवी था! नवंबर 18 साल 1946 में जन्मे चंपत राय की उम्र 75 वर्ष से भी ज्यादा है उनके पिता भी अपने शुरुआती दिनों से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं!
वहीं दूसरी और चंपत राय भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कामकाज से इतना प्रभावित हुए कि युवावस्था में ही है संघ के पूर्णकालिक सदस्य बन गए थे पढ़ाई लिखाई में भी वह बहुत तेज थे उन्हें धामपुर में आर एस एम् डिग्री रसायन विज्ञान यानी केमिस्ट्री में प्रोफेसर का पद मिला था! साल 1975 में जब इंदिरा गांधी जी ने लोकतंत्र खत्म करने के लिए आपातकाल की घोषणा की थी तब चंपत राय उसी कॉलेज में प्रवक्ता हुआ करते थे उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके कॉलेज पहुंचे!
प्रधानाध्यापक के कक्ष में चंपत राय को बुलाया गया उस समय भी वह विद्यार्थियों को कक्षा में पढ़ा रहे थे प्राचीन कक्ष में उन्होंने पुलिस से कहा कि वह घर से कपड़े लेकर सीधे कोतवाली पहुंचेंगे अपने कहे अनुसार उन्होंने वादा भी निभाया और उनको हिरासत में लेकर उनको जेल भेज दिया गया था जेल में उन्होंने करीब 18 महीने गुजारे! जैसे ही आपातकालीन स्थिति खत्म हुई तो चंपत राय ने साल 1980-81 हफ्ते में नौकरी से इस्तीफा दे दिया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बन गए!
चंपत राय ने कभी विवाह नहीं किया और अपने घर ना के बराबर ही आते जाते हैं चंपत राय सर्वोच्च न्यायालय में चली राम मंदिर के मामले की सुनवाई की मुख्य फसल रहे हैं राम जन्मभूमि के पक्ष में महत्वपूर्ण साक्ष्य मिटाने और सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करने में उनकी अहम भूमिका रही है राम मंदिर भूमि पूजन समारोह के आयोजन का प्रबंधन भी उन्होंने ही किया है राम मंदिर का कार्य उनकी ही निगरानी में हो रहा है!
ADV. ARJUN CHANDNA BLOGGER (दिनांक)
Website- www.advarjunschandna.in
Facebook Page- www.facebook.com/advarjunchandna
Follow me on Twitter- https://twitter.com/arjunSChandna1
Blog- arjunsinghchandna.blogspot.com
To Contact- 9461788594
To Add in WhatsApp Group- 9462020994
Email- arjuns.jlwr99@gmail.com
Comments
Post a Comment