छबड़ा में उग्र भीड़ के सामने पुलिस भी थी बेबस: अब चारों ओर तबाही का मंजर, बिजली-पानी भी ठप
राजस्थान के बाराँ जिले के छबड़ा में सांप्रदायिक तनाव के बाद जिस तरह से मुस्लिम भीड़ का कहर बरपा, उससे इलाके के लोग काँप गए हैं। छबड़ा की सूरत बदल गई है और तबाही का मंजर साफ़ दिख रहा है। दुकानों में लगी आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई दुकानदारों के लाखों के माल राख हो गए। बाइक, बस, कार- जो दिखा सब जला डाला गया। एक तीन मंजिला मिनी मार्ट को भी आग के हवाले कर दिया गया।
‘दैनिक भास्कर’ की ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, उस मार्ट के मालिक संदीप लुहाड़िया ने बताया कि 500 से 50,000 रुपए की कीमत वाले 600-700 मोबाइल फोन लूट लिए गए। उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार इस वारदात को लेकर फोन आ रहा था, लेकिन वो घटनास्थल पर पहुँचे भी तो दूर से अपने कारोबार की बर्बादी का मंजर देखते रहे। मात्र 15-20 मिनट में उन्हें 35 लाख रुपए का नुकसान हो गया।
दुकान में बचे तो सिर्फ कुछ टूटे-फूटे मोबाइल फोन्स और खाली डब्बे। सभी दंगाई हथियारों से लैस थे। दरअसल, ये सब कुछ रविवार (अप्रैल 11, 2021) को शुरू हुआ था। हिन्दुओं की दुकानों को निशाना बनाया गया। पुलिस ने आँसू गैस के गोले दागे तो पुलिस को ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। पुलिस अधिकारियों के पास जवाब नहीं था, इसलिए वो मीडिया से बचते रहे। कई शोरूम भी जला डाले गए। राज्य में गुर्जर समाज के कई नेताओं ने बैठक कर घटना की निंदा की है।
पुलिस अधिकारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई, क्योंकि कुछ मुस्लिम युवक उनके पीछे पड़े हुए थे। दुकानों और गुमटियों के अलावा एक दर्जन से भी अधिक वाहनों में भी आग लगाई गई। कई वाहन जो उस ओर जा रहे थे, उपद्रव की सूचना मिलते ही चालकों ने वापस लौटने में ही भलाई समझी। आसपास के थानों और जिलों से पुलिस बल बुलाना पड़ा। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की कॉन्ग्रेस सरकार को घेरा है।
ADV. ARJUN CHANDNA BLOGGER (दिनांक)
Website- www.advarjunschandna.in
Facebook Page- www.facebook.com/adv arjun chandna
Follow me on Twitter- https://twitter.com/arjunSChandna1
Blog- arjunsinghchandna.blogspot.com
To Contact- 9461788594
To Add in WhatsApp Group- 9462020994
Email- arjuns.jlwr99@gmail.com
Comments
Post a Comment