सत्ता में आते ही जाने कहाँ खो जाती है ? विपक्ष की अक्ल..
#विपक्ष में रहते हुए तेज अक्ल होने के साथ साथ जितनी सक्रियता होती है, #सत्ता में आते ही जाने कहाँ खो जाती है ? सोच कर अच्छा लगा। वैसे भी #विपक्ष में रहने वाले आईडिया भी अच्छे देते है। #सत्ता आते ही भूल जाते है। खैर ये बात तो सच है कि... 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही ऐसा लगता हे #भाजपा ने बहुत जल्दी ही #कांग्रेस को ऊर्जावान कर दिया। फ़िलहाल राजस्थान में #कांग्रेस प्राकृतिक आपदाओं को छोड़,मानवजनित आपदाओ से निपटने के लिए #अलर्ट है। और #राज्य सरकार बस राहत कोष की जरूर घोषणा कर सकती हे।
http://arjunsinghchandna.blogspot.com/
Comments
Post a Comment