बढ़े निरन्तर हो निर्भय..

बढें निरंतर हो निर्भय,
गूँजे भारत की जय-जय ।।धृ।।

याद करें अपना गौरव
याद करें अपना वैभव
स्वर्णिम युग को प्रकटाएँगे,
मन में धारें दृढ निश्चय ।।१।।

वीरव्रती बनकर हुँकारें,
जन-जन का सामर्थ्य बढ़ाएँ ।
दशों दिशा से ज्वार उठेगा,
चीर चलेंगे घोर प्रलय ।।२।।

कर्म समर्पित हो हर प्राण,
यश अपयश पर ना हो ध्यान ।
व्यमोही आकर्षण तज दें,
आलोकित हो शील विनय ।।३।।

सृजन करें नव शुभ रचनाएँ,
सत्य अहिंसा पथ अपनाएँ ।
मंगलमय हिंदुत्व सुधा से,
छलकाएँगे घट अक्षय ।।४।।

Comments

Popular posts from this blog

मन मे है संकल्प सघन..

गुमनामी के साये में भालता के पर्यटन स्थल, इतिहास के पन्नो में नही मिल रही शोभालता गांव को पहचान-अर्जुन चांदना

अब मैं वह व्यक्ति नहीं रहा जो पहले हुआ करता था...पढ़े यह लेख,कैसा लगा कमेंट में जवाब जरूर दे। writter अर्जुन 📝