पलायन, आज़ाद भारत का, आज़ाद भारत में....

शहरों से गांवों की ओर पलायन
शहर स्वार्थी होता है। खून पसीना निचोड़कर छोड़ देता है। इसलिए गए हो तो गांवों से मत लौटना,जाते जाते सोचना जिन साहबों की हवेलियां तुमने बनाईं,जिनके घरों की दीवारों पर तुमने अरमानों का इंद्रधनुष बनाया।मुसीबत के वक्त तुम्हें उन्होंने अंधेरे में क्यों छोड़ दिया।जाते जाते सोचना कि तुम्हारे गांव का आसमान शहरों की धुंध से कहीं ज्यादा चमकदार है। मत लौटना ताकि शहर को समझ आए तुम्हारी कीमत, तुम्हारे पसीने का मोल, तुम्हारे होने का मतलब. याद रखना शहर चालाक होता है । वो इंसान को इंसान नहीं मतलब का सामान समझता है। पैसे का हिसाब समझता है,तुम्हें दो वक्त की रोटी देकर तुम पर एहसान समझता है।

Comments

Popular posts from this blog

मन मे है संकल्प सघन..

गुमनामी के साये में भालता के पर्यटन स्थल, इतिहास के पन्नो में नही मिल रही शोभालता गांव को पहचान-अर्जुन चांदना

अब मैं वह व्यक्ति नहीं रहा जो पहले हुआ करता था...पढ़े यह लेख,कैसा लगा कमेंट में जवाब जरूर दे। writter अर्जुन 📝