Posts

Showing posts from August, 2020

अनुशासन में बांध दिया माँ सपनो का संसार..

 🌿🌺अनुशासन🌺🌿 जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन अलग अलग हैं. जैसे भोजन का अनुशासन अलग हैं. रहन सहन का अनुशासन अलग हैं. जीवन जीने के तौर तरीको का अनुशासन अलग हैं. अनुशासन हमारे जीवन के लिए ही आवश्यक नही, बल्कि प्रकृति ने स्वयं को भी अनुशासनबद्ध करके रखा हैं. बिना अनुशासन के वह अनियंत्रित होती हैं. प्रकृति का अनुशासन सभी पर समान लागू होता हैं. लेकिन मानव जीवन का अनुशासन देश काल की परिस्थतियों के अनुसार बदलता हैं. पतंजली ने भी योगदर्शन के आरम्भिक सूत्र में सबसे पहले योग अनुशासन की बात कही हैं. अथ योगानुशासनम. अनुशासन है हमें सचेत करने के लिए. इस बात पर ध्यान आकर्षित करने के लिए कि अब हम विशेष पथ पर चल रहे हैं, विशेष नियमों का पालन करना अब जरुरी हैं, अन्यथा हम भटक सकते हैं, दिग्भ्रमित हो सकते हैं. अनुशासन है नीति नियमों का पालन करना. अनुशासनों का निर्धारण मनुष्य स्वयं करता हैं, इनमें आवश्यकतानुसार फेर बदल भी करता हैं. लेकिन अनुशासन का निर्माण बहुत सोच समझकर किया जाता हैं. अनुशासन होते ही इसलिए है ताकि जीवन को सही दिशा दी जा सके. इनके माध्यम से जीवन की ऊर्जा का अनावश्यक व्यय नही होता, ब...

सत्ता में आते ही जाने कहाँ खो जाती है ? विपक्ष की अक्ल..

 #विपक्ष में रहते हुए तेज अक्ल होने के साथ साथ जितनी सक्रियता होती है, #सत्ता में आते ही जाने कहाँ खो जाती है ?  सोच कर अच्छा लगा। वैसे भी #विपक्ष में रहने वाले आईडिया भी अच्छे देते है। #सत्ता आते ही भूल जाते है। खैर ये बात तो सच है कि... 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही ऐसा लगता हे  #भाजपा ने बहुत जल्दी ही #कांग्रेस को ऊर्जावान कर दिया। फ़िलहाल राजस्थान में #कांग्रेस  प्राकृतिक आपदाओं को छोड़,मानवजनित आपदाओ से निपटने के लिए  #अलर्ट है। और #राज्य सरकार बस राहत कोष की जरूर घोषणा कर सकती हे। http://arjunsinghchandna.blogspot.com/