Posts

Showing posts from July, 2023

मिशन 2023 में कोन होगा बीजेपी जिलाध्यक्ष- झालावाड़ बीजेपी को चाहिए मजबूत नेतृत्व-

Image
मिशन -2023 में कोन होगा बीजेपी जिलाध्यक्ष झालावाड़ बीजेपी को चाहिए मजबूत नेतृत्व #झालावाड़. बीजेपी नेता संजय जैन ताऊ के बीजेपी जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से नए जिलाध्यक्ष को लेकर कार्यकर्ताओं में इंतजार है।  वही देखा जाए तो चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद जिलों में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्षों की नियुक्तियो का दौर चल गया है। लेकिन झालावाड़ का नया जिलाध्यक्ष कोन होगा। इसको लेकर कयास लगाना शुरू हो चुका है। क्युकी संगठन  को उन चेहरो पर निगाह हे जो आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी का नेतृत्व कर जिम्मेदारी उठा सके।   इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है की झालावाड़ का जिलाध्यक्ष कोई भी बने लेकिन इतना तय हे की इस पद के नाम पर मोहर वसुंधरा राजे व सांसद दुष्यंत सिंह के द्वारा ही लगेगी। वसुंधरा राजे का ग्रह जिला होने के साथ साथ झालावाड़- झालरापाटन निर्वाचन क्षेत्र भी हे। इसलिए स्पष्ट हे की जिलाध्यक्ष वसुंधरा राजे की पसंद का ही बनेगा। लेकिन हम यहां संभावित जिलाध्यक्ष के नामों की बात कर रहे हे तो सबसे पहले नाम आता है पूर्व विधायक कंवरलाल मीण...