Posts

Showing posts from August, 2022

इसी अगस्त के महीने में होगी सचिन पायलट की ताजपोशी,गहलोत हों सकते है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष।

Image
सचिन पायलट को बनाया जाएगा सीएम ओर गहलोत होंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष August 10, 2022  सचिन पायलट मुख्यमंत्री ओर गहलोत होंगे काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ? राजनीतिक गलियारों मे लगातार जो खबरे चल रही है उनसे यह कयास लगाए जा रहे हैं की राजस्थान मे बहुत जल्दी सत्ता का केंद्र परिवर्तन हो सकता है! जिस तरह से मध्यप्रदेश , बिहार, महाराष्ट्र की राजनीति मे उठापटक हुई है उसे देखकर इस बात को बिल्कुल भी नहीं नकार सकते की राजस्थान मे सत्ता परिवर्तन नहीं होगा!  राजस्थान मे सचिन पायलट ओर अशोक गहलोत दोनों के अलग अलग गुट बने हुए है! पायलट समर्थक नेता एवं कार्यकर्ता काफी समय से आस लगाए बैठे है की पायलट को को मुख्यमंत्री पद की कमान सोपी जाएगी ! राजस्थान मे मुख्यमंत्री ओर मुख्यमंत्री समर्थक मंत्रियों ने पायलट समर्थकों को परेशान करने मे कोई कसर छोड़ी नहीं है, इसलिए जानकारों द्वारा बताया जाता है की अगर सचिन पायलट को समय रहते कमान नहीं सोपी गई तो राजस्थान मे कांग्रेस की सरकार का रिपिट होना मुश्किल ही नामुमकिन है! क्योंकि कांग्रेस आलाकमान की इस अनदेखी के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे...