एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस के जरिये एक ही प्लेटफॉर्म प्रचार विभाग करेंगे लाइव एंट्री-
.jpg)
‘‘एकीकृत सडक दुर्घटना डेटाबेस (आईआरएडी एप) के जरिये एक ही प्लेटफार्म पर चार विभाग करेगें लाईव एन्ट्री’’ झालावाड़(राजस्थान) 12 अप्रेल। राज्य में सडक दुर्घटनाओं व उससे होने वाली मृत्यु पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये नीति निर्माण हेतु आंकडों की ऑनलाईन एन्ट्री कर उनका वैज्ञानिक विश्लेषण एवं रियल टाईम पर्यवेक्षण के लिये सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एनआईसी के सहयोग से और विश्व बैंक से वित्त पोषित आईआरएडी लागू किया जा चूका है। जिसके तहत राजस्थान में पुलिस, परिवहन एवं सडक विभाग के द्वारा सडक दुर्घटनाओं की ऑनलाईन एन्ट्रीयॉ सुचारु रुप से हो रही है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य के चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, सीएचसी व पीएचसी प्रभारीयों, नर्सिंग स्टॉफ एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण दो दिनों तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पहले दिन सोमवार को डग, पिडावा व बकानी ब्लॉक मंगलवार को खानुपर, झालरापाटन व मनोहरथा...