#प्रासंगिक... बाबा साहब जानने व स्मरण रखने योग्य

☝️ #प्रासंगिक... जानने व स्मरण रखने योग्य। पूजनीय बाबासाहेब डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर द्वारा 5 फरवरी 1950 को संविधान सभा में दिया गया भाषण उनकी प्रखर देशभक्ति व #राष्ट्रप्रथम की भावना को स्पष्ट करता है तथा राष्ट्र-विरोधियों द्वारा समय-समय पर रचे जा रहे षड्यंत्रों के प्रति सावधान भी करता है। इसीलिए यह बात प्रत्येक देशभक्त नागरिक के #स्मरण व #आचरण में रहना भारत की एकता, अखण्डता व संप्रभुता के लिए #अनिवार्य आवश्यकता है। 👉 उन्होंने कहा "शताब्दियों की गुलामी के परिणाम स्वरूप हममें कुछ विकृतियां, ऊंच-नीच, भेदभाव, आर्थिक विषमता, पिछड़ापन, जातिवाद आदि उत्पन्न हुए हो सकते हैं, परन्तु इसे अपना #हथियार बनाकर कोई #विदेशी सहायता से हमारे स्वत्वों का अपहरण करना चाहेंगे तो हम इसे सहन नहीं करेंगे। हम उनकी यह आकांक्षा मिट्टी में मिला देंगे। यह हमारा घरेलू मामला है, इसलिए हम इससे आपस में निपटेंगे। अपने लाभ मात्र के लिए अथवा सामाजिक दृष्टि से अवनत अवस्था से उबरने के लिए हम कोई विदेशियों के #हस्तक नहीं बनेंगे। हमें अपने में उत्पन्न होने वाले #जयचन्दों से सावधान रहना होगा। हम जिस राष्ट्र अथवा समाज के...