आज की युवा पीढ़ी की दिशा....✍️अर्जुन सिंह

#आज_की_युवा_पीढ़ी किस #दिशा में जा रही है। ये सोचने वाली बात है।....हम जिस मार्ग से गुजर रहे हे या चल रहे हे।...क्या यह भविष्य में सही कदम होगा। जरा सोचिए?? और #युवाओं_को_भी_लगता है कि लोग इन्हें देश, समाज से कटा हुआ ही समझते हैं ।...लोगों को लगता है कि युवाओं के सामने कोई लक्ष्य नहीं है...उसे सिर्फ अपने सुख-सुविधा का ही ध्यान है। या फिर क्षणिक आवेश में आ कर वह बहुत कुछ कर बैठते हैं । युवा समाज के प्रति कोई खास प्रतिबद्धता नहीं रखता या समय के साथ उसकी प्रतिबद्धता में जल्द ही बदलाव आ जाता है । वास्तविकता यह है कि यह समय उसके लिए काफी उथल-पुथल भरा होता है । सच्चा युवा कभी बने बनाए मार्ग से चलना ही नहीं चाहता । वह चाहे तब भी उस मार्ग पर नहीं चल सकता उसके भीतर छिपी ऊर्जा उसे वहाँ चलने ही नहीं देगी । चाहे उसे कितनी ही कठिनाइयों का सामना क्यों न करना पड़े । उसे जो कुछ ज्ञात होता है उसे वह अनुभव द्वारा ही समझना चाहता है । उसे दूसरे के अनुभव पसंद नहीं । आज एक ऐसे ही सच्चे युवा का जन्मदिन है । जिसने अपना मार्ग स्वयं चुना और उस मार्ग पर चलते हुए अपना बलिदान दे दिया । जिसने युवाओं को सर गर्व स...